Monday 14 July 2014

मंहगाई,भ्रष्टाचार,रेल भाड़ा,पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि के विरोध में लखनऊ में प्रदर्शन






मंहगाई,भ्रष्टाचार,रेल भाड़ा,पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि के विरोध में लखनऊ में प्रदर्शन :
मात्र 45 दिन पूर्व  सत्ता प्राप्त केंद्र की भाजपाई नरेंद्र मोदी सरकार ने बजट पूर्व 14 प्रतिशत रेल किराये और पेट्रोल,डीजल के मूल्यों में बढ़ोतरी कर ही दी थी लेकिन इस सरकार के आम बजट ने तो जनता की रीढ़ तोड़ मंहगाई बढ़ा दी है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी,उत्तर प्रदेश के सचिव डॉ गिरीश के आह्वान पर आज 14 जूलाई 2014 को प्रदेश भर में पार्टी ने जनता के सहयोग से विरोध-प्रदर्शन करके राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन ज़िला मुख्यालयों पर पर सौंपें ।
22-क़ैसर बाग,लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय से एक वृहद जुलूस डॉ गिरीश,आशा मिश्रा और जिलमंत्री मोहम्मद ख़ालिक़ के नेतृत्व मे  निकाला गया जिसमें सैंकड़ों किसान,मजदूर,महिलाएं,नौजवान,मेहनतकश पीड़ित जनता शामिल थे। जुलूस सफ़ेद बारादरी,कैसरबाग चौराहा,क़ैसर बाग बस अड्डा,होते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और एक सभा में परिवर्तित हो गया।ज्ञापन जिलाधिकारी की ओर से सिटी मेजिस्ट्रेट ने प्राप्त किया।
मार्ग में लगातार कार्यकर्ता गगन भेदी नारे लगा कर केंद्र की भाजपा सरकार व नरेंद्र मोदी का विरोध करते रहे। सभा में भी नारे लगवाते हुये डॉ गिरीश ने चेतावनी दी कि ,'यदि कम न हुई मंहगाई तो खून बहेगा सड़कों पर'। उन्होने आलू,प्याज़,टमाटर की जमाखोरी पर नियंत्रण कर कीमतें कम करने की मांग की। बढ़ा हुआ रेल किराया,पेट्रोल,डीजल,बिजली की बढ़ी हुई कीमतों को कम करने की भी मांग रखी।
कामरेड ख़ालिक़ ने रसोई गैस,चीनी,केरोसिन की बेइंतिहा बढ़ी हुई कीमतों को  भी कम करने की ज़रूरत बताई। लखनऊ नगर में इसमाईल गंज की सफाई व्यवस्था का ज़िक्र करते हुये नागरिकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने के लिए भाजपाई महापौर व सांसद की उन्होने तीव्र भर्त्सना की।
प्रदर्शन में भाग लेने वाले कामरेड्स में कान्ति मिश्रा,निवेदिता,बबीता सिंह,ओ पी अवस्थी,सत्यनारायन,एनुद्दीन,अकरम,पी एन दिवेदी व विजय माथुर भी शामिल थे।    

No comments:

Post a Comment