Tuesday 3 March 2015
डॉ गिरीश की सफलता का रहस्य --- विजय राजबली माथुर
"समय करे,नर क्या करे,समय बड़ा बलवान ।
असर ग्रह सब पर करें ,परिंदा-पशु-इंसान। । "
किसी विद्वान के उपरोक्त निष्कर्ष के आधार पर मैंने यह सूत्र निर्धारित किया है :
"Man is the product of his/her environment controlled by his/her Stars & Planets".
इन निष्कर्ष और सूत्र का प्रत्यक्ष प्रमाण डॉ गिरीश को प्राप्त हो रही सफलताओं में स्पष्ट देखा जा सकता है। ग्रह-नक्षत्र एथीस्ट और नान-एथीस्ट में कोई विभेद नहीं करते हैं और किसी भी व्यक्ति को उसके द्वारा किए गए कर्मानुसार फल प्रदान करते ही हैं उनकी महादशा व अंतर्दशा के अनुसार निरूपित समय पर ।
23 जून 2006 से 22 अप्रैल 2012 तक का समय काफी चिन्तायुक्त परेशानी का था।** इसी कारण मार्च 2012 में सम्पन्न 21वें राष्ट्रीय सम्मेलन, पटना में आपको राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किए जाने की घोषणा के बावजूद मित्रों की मेहरबानी से मात्र आमंत्रित सदस्य ही रखा गया था।
23 अप्रैल 2012 से 22 सितंबर 2013 तक का समय उन्नत्ति,प्रमोशन,धन लाभ का था । अतः इस काल में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पूर्ण सदस्य का दर्जा प्राप्त करने में सफल हो गए ।
23 सितंबर 2013 से 22 अप्रैल 2014 तक का समय अनुकूल था ।अतः 30 सितंबर 2013 की लखनऊ में सफल रैली करवा सके किन्तु मित्रों ने इसकी सफलता का कोई लाभ प्राप्त नहीं होने दिया ।
23 अप्रैल 2014 से 22 दिसंबर 2015 तक लाभ,हर्षदायक समाचार प्राप्ति का समय रहेगा और इसी वजह से लगातार तीसरी बार भाकपा, उत्तर प्रदेश के राज्यसचिव निर्वाचित होने में सफल रहे हैं।
23 दिसंबर 2015 से 04 मार्च 2026 तक समय शुभ,धन लाभ ,अनुकूल तथा उत्तम रहेगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि मित्र आपके नाम का दुरुपयोग करते होंगे। शत्रु व्यर्थ परेशान करते होंगे बावजूद इसके कि शत्रुओं को वश मे करने का विशेष गुण आपमे मौजूद होगा।
****************************************************
Comment on page :
** उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव फरवरी 2012 में हुये थे-
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment