हम लेकर रहेंगे आजादी ।सीतामढी मे खेत मजदूर यूनीयन को समबोधीत करते जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष साथी कन्हैया और हम । आने वाले दिनों में हम हिन्दुस्तान की सरज़मी से संघ का खात्मा कर देंगे । सीतामढ़ी में उमड़ी भीड़ यह बता रही थी कि हिन्दुस्तान को किसी भी कीमत पर संघिस्तान नहीं बनने दिया जायेगा । मिथिला से निकला यह संदेश दूर तलक जायेगा । जगत जननी सीता तो मिथिला की बेटी है और राम हमारे कुटुंब हैं । पूरी दुनिया में भले हीं राम को पूजा जाता हो लेकिन हम मिथला के लोग राम को भी गाली देते हैं । राम से हमारा खून का रिश्ता है । तुम्हारे लिए राम ईट पत्थर और गारे में बसते हैं मेरे तो राम हृदय में बिराजमान हैं ।
रघुकुल रीत सदा चली आई,
प्राण जाई पर वचन न जाई ।
राम कृष्ण
22-10-2016
लौटा हूं आदि शक्ति सीता की जन्मभूमि सीतामढी से और सोचने को विवश हूं ।जब इस देश के लोगों ने सीता के चरित्र पर ऊंगली उठाया और आदिशक्ति सीता को चरित्रहीन कहकर जंगल में भेज दिया ।राम तो एक बार वनवास गये थे मगर सीता तो दोबारा वनवास गयी थी।आदिशक्ति सीता मिथिला की बेटी थी ।हम और कन्हैया मिथिला के बेटे हैं ।सीता से अग्नि परीक्षा कल भी लिया गया था और सीता के भाई से आज भी अग्नि परीक्षा लिया जा रहा है ।हम अग्नि परीक्षा देते रहें और देते रहेंगे ।और हर अग्नि परीक्षा में हम अग्नि कुंड की लपटो से पवित्र होकर निकले हैं और निकलते रहेंगे ।इतिहास मे हमारा नाम सम्मान से लिखा जाता रहा है और लिखा जाता रहेगा।कन्हैया को कहां गया की ये देशद्रोही है और कारागार में डाल दिया गया।हमारा कन्हैया उस कारागार से अग्नि कुंड में जलने की जगह और सोने की तरह चमकदार होकर निकला,फिर कहा कन्हैया सेना के खिलाफ बोलता है और वहाँ भी इन लोगों की दाल नही गली,फिर कहा कन्हैया देशद्रोही हैं, देश के खिलाफ बोलता है ।कन्हैया देश के खिलाफ नही सामप्रदायिकता के खिलाफ बोलता है ।कन्हैया गरीबों की लूट पर बोलता है ।कन्हैया शोषण पर बोलता है ।कन्हैया बीजेपी और संघ की असलियत बताता हैं ।और कन्हैया को सिर्फ बीजेपी और संघ देशद्रोही बोलती हैं ।नही तो इस देश की अस्सी फीसदी आबादी कन्हैया को अपना नायक मानती हैं ।मिथिला के बेटे या बेटियों के लिए तुम जितने भी अग्नि कुंड तैयार कर लो हर अग्नि कुंड से हम और पवित्र तेजस्वी होकर निकलेगे।मिथिला की बेटी तो रावण के यहाँ रहकर भी पवित्र ही रही, फिर कन्हैया तो मिथिला का बेटा है ।और मिथिला का बेटा तुम्हारा सर्वस्व नाश कर देगा।बीजेपी और संघियो सबसे बड़े देशद्रोही तुम हो और इस बात का प्रमाण तुम्हे मिल चुका हैं ।मैं भी मिथिला का बेटा हूं और मिथिला का हर अमन पसंद व्यक्ति तुम्हे करारा जवाब देगा।सीता तो अग्नि परीक्षा देते समय अकेली थी लेकिन कन्हैया के साथ हजारों लोग हैं ।और वो कह रहे हैं बस बहुत जुल्म सहे हैं अब सिर्फ खुरदाय करेंगे ।https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=1784400635163397&id=100007804330133
*******************************************
Facebook Comments ;
22-10-2016 |
No comments:
Post a Comment