राम कृष्ण
23-10-2016
बेगूसराय के (विरपुर )में किसान सभा के सातवें जिला सम्मेलन में आज शामिल होने विरपुर पहुँचा ।कामरेड अतुल अंजान जी को सुनकर लड़ाई लड़ने की प्रेरणा मिलीं ,कामरेड अंजान ने कहा हर दो मिनट के अंदर एक किसान आत्महत्या कर रहे हैं ।पहले सामंतवाद था अब पूँजीवाद अपनी जड़ जमा रहा है ।अंजान जी ने कहा आपने अपने बेटे को b.a,m,a करवाइये ,और अपनी जमीन बचाकर रखिए, क्योंकि जब आपके बेटे को रोजगार नहीं मिले तो खेत बचा रहेगा तो वो खेती करके दाल रोटी का इंतजाम कर सकेगा।जीसने अपना खेत बेच लिया समझो उसने अपना जमीर बेच लिया ।पूंजीवाद अब आपके जमीन पर नजर गड़ाये हुए है ।किसानों की जमीन छिनने की साजिश चल रही है ।एक किसान अठारह एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं रख सकता है ।मगर अडानी और अंबानी को पूरी छूट हैं ।महाराष्ट्र के अंदर फड़नवीस सरकार के शासन मे चार हजार से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके है ।और महाराष्ट्र के रायगढ में किसानों की पचास हजार एकड़ जमीन मुकेश अंबानी को जबरन दे दिया गया।तब किसान सभा किसानों के साथ खड़ा हुआ और भीख माँगकर बड़े बड़े वकील को केस लड़ने के लिए रखा,किसान सभा ने किसानों को संगठित करके और लंबी लड़ाई के दम पर यह केस जीता।और किसानों की जमीन अंबानी से छिनकर किसानों के बीच बाँटा गया।यह किसान सभा की बहुत बड़ी जीत है ।किसानों की जमीन बेचवाकर पूँजीवाद उसे भूमिहिन करने की साजिश कर रहा है ।झारखंड मे किसानों की जमीन जबरन एनटिपीसी लगाने के नाम पर कब्जा किया जा रहा था।जिसका विरोध किसानों ने किया तो चार नौजवान किसानों की गोली मारकर हत्या कर दी जिसमें एक नौजवान स्कूली छात्र था।इस घटना से आक्रोशित होकर हजारों लोग सड़को पर उतर गये है ।कामरेड अतुल अंजान ने स्वामी सहजानंद सरस्वती के रास्ते संघर्ष करने की बात कही ।स्वामी सहजानंद सरस्वती की सरकारों ने कोई तरजीह नही दिया मगर आज भी किसानों के लिए रोज पूरे देश मे सैकड़ों सभाये होती है ।और बड़े आदर के साथ स्वामी जी का नाम उन सभाओं मे गुंजता हैं ।पूँजीवाद तमाम चीज़ों पर कब्जा करके अब किसानों की जमीन पर कब्जा करना चाहता हैं ।हम साठ साल से ज्यादा की उम्र के किसानों को दस हजार रूपया पेंशन देने की लड़ाई लड़ रहे हैं और ये लड़ाई तभी जिती जा सकती है जब किसान संगठित होंगे ।इस सम्मेलन में पहुँचे किसान अगर दो लाईन पर भी अगर अमल कर लिया तो हम लड़ाई को मुकाम पर पहुंचा सकते हैं ।
किसान सभा मे अतुल अंजान जी को सुनकर सुखद अनुभूति हुई और लड़ाई लड़ने की प्रेरणा मिली।
https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=1785069441763183&id=100007804330133
***************************************
Facebook Comments :
23-10-2016 |
24-10-2016 |
No comments:
Post a Comment