Friday 31 May 2019

वाम को जनता व मजदूर वर्ग से उनकी भाषा में संपर्क करना होगा ------ आकृति भाटिया







वाम को जनता व मजदूर वर्ग से उनकी भाषा में संपर्क करना होगा  ------ आकृति भाटिया   : 





पहले से निश्चित था कि , भाजपा की मोदी सरकार 2019 के चुनावों में छल - छद्यम से पुनः सत्तारूढ़ होने की जुगत में है जिसमें उसे सफलता इसीलिए मिल गई क्योंकि वामपंथी दल और नेता अपनी पोंगा - पंथी सोच को बदलने व जनता से उसकी भाषा में संपर्क करने को उद्यत नहीं हुये। 2024 में भी यदि चुनाव हुये तो इसी की पुनरावृत्ति होगी यदि वामपंथ ने खुद को न बदला तो। 
 ' कृणवंतो विश्वमार्यम ' का वैदिक  उद्घोष   सम्पूर्ण विश्व को देश - काल  से परे  श्रेष्ठ बनाने को है  और साम्यवाद भी सम्पूर्ण विश्व के कल्याण की ही बात करता है। यदि साम्यवादी  / वामपंथी प्रचार भारतीय  संदर्भों के आधार पर होता तब आर एस एस  / भाजपा का छल कामयाब कैसे होता  ? 
( विजय राजबली माथुर )
**************************************************************

No comments:

Post a Comment