Sunday 26 July 2015

क्या वामपंथी ख़ुद विकल्प बनने को तैयार है ? --- ध्रुव गुप्त / वामपंथियों ने 'आत्म-हत्या' का मार्ग चुन रखा है --- विजय राजबली माथुर


https://www.facebook.com/photo.php?fbid=895101607233105&set=a.379477305462207.89966.100001998223696&type=1&theater
******************************************

 **********************************************************************************
BMS की रण-नीति है कि निजी क्षेत्रों में मजदूर आंदोलन को तोड़ कर मालिकों को फायदा पहुंचाना तथा सरकारी क्षेत्रों में विनिवेश का माहौल तैयार करना। जब ऐसे संगठन को वामपंथी संगठनों के बीच जाकर अपना खेल खेलने का मौका खुद वामपंथी संगठन ही देंगे तब केजरीवाल को कोई मुगालता नहीं हो सकता जो कि RSS की ओर से मोदी के विकल्प के तौर पर तैयार किए जा रहे हैं। दोनों ही एक ही सिक्के (RSS ) के दो पहलू हैं जबकि एक पहलू को वामपंथी गले लगाए हुये हैं तब मुगालता कैसा? आश्वस्त हैं। यही देश का सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि वामपंथियों ने 'आत्म- हत्या' का मार्ग चुन रखा है।
(विजय राजबली माथुर ) 

https://www.facebook.com/vijai.mathur/posts/916630845065559?pnref=story
**

No comments:

Post a Comment