Wednesday 24 February 2016

:देश के दुश्मनों की साज़िश कामयाब हो जाएगी ? ------ विजय स्वामी

**

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=531116720381508&set=a.160565297436654.1073741825.100004495530231&type=3
Vijay Swami with Piyush Trivedi and 2 others.
दर्शन करने के चक्कर में कुछ भी किसी को भी बकने से बचे, घटनाक्रम यूं है जैसी खबर है कि खुद बीजेपी ने अफजल गुरु की बरसी का आयोजन प्रयोजित किया फिर उसमें अपने ही ABVP के छात्रों को घुसेड़ पाकिस्तान जिंदाबाद हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाये दुसरे दिन बीजेपी के छोरो ने JNU पर देशविरोधी होने के नारे लगाये जिसके विरोध में JNU के प्रेसिडेंट ने विरोध प्रदर्शन कर बीजेपी के खिलाफ स्पीच दी. बजाय जिन्होंने अफजल गुरु की बरसी का आयोजन किया नारे लगाये उनको अभी तक पकड़ने के, मजिस्ट्रियल जांच को मंजूरी देने के ,कन्हैया और उसके साथियों को देशद्रोह में गिरफ्तार कर लिया। ऊपर से दादागिरी ये की कोर्ट में मीडिया और स्टुडेंट्स के साथ मराकूटी करी वो भी एक विधायक नें ये कहकर अपना बचाव किया कि ऐसे छात्रों को मारना नहीं मार डालना मेरा अधिकार है।
देश की लगभग सभी शिक्षण संस्थाओं में हो रही इस तरह की तानाशाही, देश के भविष्य - छात्र-छात्राओं के साथ भयंकर खिलवाड़ है. हमारे देश को तोड़ने की खतरनाक साज़िश है और सबसे बड़ा देश-द्रोह का काम है. सभी जागरूक लोगों को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में षड़यंत्र पूर्वक कुछ मुट्ठी भर किराये के असामाजिक तत्वों द्वारा किये गए गलत नारे-बाज़ी की समुचित जाँच करके असली दोषियों को बेनकाब करने में प्रशाशन का सहयोग करना चाहिए. कुछ मुठी भर असामाजिक तत्वों द्वारा की गयी घटना के कारन बेवजह अपनी भावनाओं को भड़काने की ज़रुरत नहीं है. यदि ऐसे ही सभी लोग नासमझी करेंगे तो देश के दुश्मनों की साज़िश कामयाब हो जाएगी. इसलिए हम सभी को धैर्य और विवेक से काम लेकर भाईचारा बनाये रखने और किसी भी नकारात्मक राजनीती के शिकार न होकर सच्ची देश भक्ति का परिचय देना चाहिए. तभी हम देश के असली दुश्मनों को बेनकाब करके उनसे देश को बचने में कामयाब हो सकेंगे.
जय हिन्द. इंक़लाब ज़िंदाबाद. विजय स्वामी. 

Vijay Swami Diamond
साभार :

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=531116720381508&set=a.160565297436654.1073741825.100004495530231&type=3

3 comments:

  1. दोस्तों,
    इलेक्ट्रॉनिक मीडिया - "साम्यवाद" में प्रकाशित मेरा आलेख.
    इंक़लाब ज़िंदाबाद.
    विजय स्वामी
    http://communistvijai.blogspot.in/2016/02/blog-post_24.html

    ReplyDelete
  2. हद हो गयी झूठ फ़ैलाने की भी. बीजेपी और आर.एस.एस. द्वारा प्रायोजित झूठ गाथा और षड़यंत्र के खिलाफ सभी जागरूक भारतियों को उठ खड़े होना चाहिए. फेक और झूठा राष्ट्रवाद और अर्धसत्य फैलाना खतरनाक देश द्रोह का काम है. आईये हम सभी अपनी सच्ची रास्त्र भक्ति का परिचय दें और झूठ और फासीवाद को बेनकाब करके देश को तोड़ने वाली शक्तियों से बचाये. इंक़लाब ज़िंदाबाद.
    हम किसीभी व्यक्तिके समर्थन या विरोध में हो सकते है। अगर विरोध करना है ,तो जमकर करे, किंतु सच्चाइ से न की अनैतिकता से।
    किसी की भी झूठी बदनामी करना, मतलब आप उस व्यक्ति का विचारोसे विरोध करनेमे असमर्थ है। आप हताश है क्यों की आपकी वैचारिक बुनियाद कच्ची और तिरस्करणीय है। ऐसे घिनौने काम, मानवता पर कलंक है।
    ‪#‎StandwithJNU‬
    Vijay Swami Diamond

    ReplyDelete
  3. मैंने एक बार नहीं कई बार, बार बार JNU छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के स्पीच का पूरा विडिओ देखा सोचा कुछ तो मिले जो देश-विरोधी हो, पर यकीन मानिये एक शब्द भी हमें देश-विरोधी नहीं मिला,
    हाँ हमें स्पीच में मिला,
    - कन्हैया कुमार संविधान की बात करता है,
    - कन्हैया कुमार अधिकार की बात करता है,
    - कन्हैया कुमार शांति की बात करता है,
    - कन्हैया कुमार मुसलमानों की हक़ की बात करता है,
    - कन्हैया कुमार दलितों की हक की बात करता है,
    - कन्हैया कुमार किसानो की हक़ की बात करता है,
    - कन्हैया कुमार बाबा साहेब आंबेडकर की बात करता है
    - कन्हैया कुमार संघ की असलियत बताता है
    - कन्हैया कुमार बताता है कि संघियों ने तिरंगा को पैरों तले कुचला था,
    - कन्हैया कुमार बताता है कि देश में संविधान का राज नहीं चल रहा सब कुछ नागपुर से कण्ट्रोल हो रहा है,
    - कन्हैया कुमार बताता है कि कसी संविधान की जगह मनुस्मृति को कानून बनाने का षड्यंत्र चल रहा है
    - कन्हैया कुमार बताता है कि कैसे दलितों-मलेच्छों को वर्षों पैर की धूल समझता रहे हैं ये मनुवादी,
    - कन्हैया कुमार मनुवाद का विरोध करता है
    - कन्हैया कुमार मांग करता है कि दलितों को संविधान के अनुसार निजी संस्थानों में आरक्षण दो
    - कन्हैया कुमार बताता है कि उसकी माँ एक आंगनवाड़ी सेविका है और उस माँ को भद्दी भद्दी गाली दे रहे हैं संघी
    - कन्हैया कुमार बताता है कि जो किसी की माँ की इज्जत नहीं करते वो देश क्या इज्जत करेंगें.
    - कन्हैया कुमार बताता है कि संविधान के अनुसार भारत एक देश है न की माँ
    - कन्हैया कुमार बताता है कि ये संघी चाहते हैं कि देश में फिर से मनुस्मृति लागु हो और दलितों-मलेच्छों के माँ बहनों को दासी बना कर रखा जाये यही इनका इंसाफ है और हम ऐसे इंसाफ को नहीं मानते, ये अन्याय है अन्याय.
    अगर उपरोक्त बाते कहना #देश्द्रोहिता है तो काका समेत देश की लगभग 80-90% जनता यही सोचती है, कितनो को घोषित कर रहे हैं देशद्रोही साहेब....??
    अगर आपको यकीन न आये तो आप खुद देखिये कन्हैया कुमार की वो स्पीच और आप खुद तय करें देशद्रोही अगर कन्हैया कुमार है तो आप कैसे देशद्रोही नहीं....??? Vijay Swami

    ReplyDelete