Roshan Suchan
गंगा राम मेमोरियल हाल लखनऊ की ये तस्वीरें 12-13 अगस्त 1936 की हैं जिस दिन AISF की स्थापना हुई थी। पंडित जवाहर लाल नेहरू ने समारोह का उद्घाटन किया और मुहम्मद अली जिन्नाह ने समापन भाषण दिया जो बाद में हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री और पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने। महात्मा गांधी, रवीन्द्र नाथ टैगोर, सर तेज बहादुर सप्रू और श्रीनिवास शास्त्री सरीखे गणमान्य व्यक्तियों के बधाई संदेश भी प्राप्त हुए। सम्मेलन में 11 प्रांतीय संगठनों और विश्वविद्यालयों से चुने हुए 936 प्रतिनिधि पहुंचे थे। AISF के इस स्थापना सम्मेलन में पी0एन0 भार्गव पहले महासचिव निर्वाचित हुए। पहली तस्वीर में चुने गए AISF के राष्ट्रीय नेता और दूसरी में उद्घाटन भाषण देते नेहरू और तीसरी में मुहम्मद अली जिन्नाह नज़र आ रहे है। याद रहे देश का पहला और एकमात्र राष्ट्रीय छात्र संगठन AISF था जिसने देश को आज़ाद करवाने के लिए विद्यार्थियों और नौजवानों को लामबंद किया ....https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=1188791331185712&id=100001645680180
No comments:
Post a Comment