Thursday 30 November 2017

किसान मुक्ति संसद : खेत, किसान और देश को बचाने का संकल्प





******
Virendra Kumar
प्रत्येक वर्ष देश के एक बड़े हिस्से में पीने के पानी की कमी होती है, उससे बड़े हिस्से में सुखाड़ होता है और उससे भी बड़े हिस्से में बाढ़ की समस्या होती है. इससे भारी मात्रा में संपत्ति का नुकसान होता है और बड़ी संख्या में लोग मरते हैं. अगर बाढ़ के पानी को नियंत्रित कर, उस पानी को सुखाड़ एवं पानी की कमी वाले क्षेत्र में भेजने की व्यवस्था कर बाढ़ की समस्या का समाधान किया जाता, तो बाकी दोनों समस्याओं का स्वतः निदान हो जाता. बड़े-बड़े अंडरग्राउंड एवं ओवरहेड स्टोरेज का तथा रेलवे ट्रैक के बगल में चौड़े नहरों का निर्माण कर यह आसानी से किया जा सकता था. किंतु हमारी सरकारों ने इस दिशा में कुछ नहीं किया, क्योंकि सरकार एवं प्रशासन को अपने ग़लत लाभ के लिए राहत बाँटने में ज़्यादा रूचि है. इससे स्पष्ट होता है कि सरकार, चाहे वह किसी पार्टी की हो, लोगों के प्रति कितना संवेदनशील है.
https://www.facebook.com/virendra.kumar.9003/posts/1707798455898929

No comments:

Post a Comment