Monday 4 January 2016

वे कतार में सबसे अंत में खड़े थे : गंभीर आवाज़ में बोले -इतना बीमार भी नहीं हूँ कामरेड कि, ...........स्मरण का .ए बी बर्द्धन

***स्मरण का .ए बी बर्द्धन ***

कामरेड बर्धन को सभी दलों के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्लीए एजेंसी First Published:04-01-2016 06:23:31 PMLast Updated:04-01-2016 06:23:31 PM

 

**********************************************************************




 *** लेकिन जहां कामरेड बर्द्धन को इतना सम्मान साथियों व जनता की ओर से मिल रहा है वहीं अश्लीलता समर्थक बाजारवादी/ब्राह्मण वादी  वामपंथियों के प्रतिनिधि द्वारा (जो एक लम्बे समय तक वरिष्ठ नेताओं के विरुद्ध घृणित अभियान चलाने के कारण अब निष्कासित है ) आदरणीय बर्द्धन जी के दिवंगत होने के बावजूद उनके विरुद्ध निंदनीय टिप्पणियाँ की जा रही हैं जिनकी जितनी भर्तस्ना की जाये कम है। ***

1 comment:

  1. कामरेड बर्धन ने मुझे मार्क्सबाद पढ़ाया-कम्युनिस्ट पार्टी से हट कर भी समानता और समता पूर्ण समाज के निर्माण के लिए आज तक संघर्षरत हूँ और ताउमर रहने का संकल्प है। कामरेड बर्धन को लाल सलाम

    ReplyDelete