Saturday 21 February 2015

कामरेड पानसरे:आखरी सलाम-------Atul Anjaan





*
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=10200274052969826&set=a.1327523484003.36705.1708438255&type=1&theater


Atul Anjaan :· 

 किसानों, ग़रीबों, गन्ना किसानों, सामाजिक और आर्थिक पिछड़ों के लिए 60 वर्षों से अधिक लड़ने वाला बहादुर निर्भीक, अन्धविश्वास के खिलाफ लड़ते हुए सच का झंडा लहराते हुए हमारे पिर्य कामरेड जो साम्प्रदाइकता, आतंक और नफरत के शिकार हुए. कामरेड गोविन्द पानसरे २० फरवरी को मुंबई के अस्पताल में रात साढ़े आठ बजे हम सब को अपना आखरी सलाम कह कर चले गए, कामरेड पानसरे आपकी स्मिृती में नमन और लाल सलाम। 21 फरवरी को दोपहर 12 बजे अंतिम संस्कार कोल्हापुर महाराष्ट्र में होगा। आइये हम सब मिल कर कामरेड पानसरे की स्मिृति में सभा करें उन्हें याद करें और साज़िशों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करें।







***

No comments:

Post a Comment