Thursday, 29 December 2016

भारत में मार्क्सवाद मार्क्स के भारत संबंधी विचारों के अनुरूप नहीं अपनाया गया ------ कैलाश प्रकाश सिंह




Kailash Prakash Singh
 29-12-2016 

सन् 1853 में कार्ल मार्क्स ने न्यूयॉर्क डेली टाइम्स में भारत संबंधी कुछ लेख लिखे थे। जिसमें उन्होंने भारत की जातियों और उनके कार्य तथा उनकी मजबूत आर्थिक स्थिति पर चर्चा की थी। अंग्रेजों को भारत में विद्रोह का डर इन्हीं कामगार जातियों के एकीकृत संगठन से था। ये दलित और पिछड़ी जातियाँ हिन्दू-मुसलमान दोनों थीं। मार्क्स इस एकीकृत ग्रामीण जातियों की अर्थव्यवस्था की तारीफ़ करते हैं और इसे आदर्श भी मानते हैं 
भारत में मार्क्सवाद मार्क्स के भारत संबंधी विचारों के अनुरूप नहीं अपनाया गया, बल्कि शुद्ध विचारधारा के रूप में वर्गीय आधार लेकर इसे थोपने की कोशिश की गयी। यहीं समाजवादियों से इनका विरोधा रहा है।
भारत में मार्क्सवाद उच्चशिक्षित वैचारिक आधार का मापदण्ड बन गया था। क्योंकि इसमें अभिजात्य वर्ग के लोग शामिल थे। ज्यादातर उच्च जातियों के लोग थे। उनमें विदेशीपन का दिखावा था, आगे मार्क्सवाद मध्य वर्गियों के लिए मानसिक कसरत का फैशन बन गया। व्यक्तित्व विपर्यय के कारण वामपंथी विदेशीपन का वर्गीय आधार लेकर भारत में राजनीति करना चाहते थे। इनका भारतीय समाज व्यवस्था में मूलचूल बदलाव से कोई लेना देना नहीं था। इनको दो मौके मिले - ज्योति बसु को प्रधानमंत्री बनाने का और सोमनाथ चटर्जी को राष्ट्रपति बनाने का, दोनों में ये पीछे हट गए।
भारत में वामपंथ की बागडोर हमेशा उच्च जातियों के हाथ में रही है। ये लोग मानसिक रूप से भारतीय जाति व्यवस्था के कायल रहे हैं। इनमें शैक्षिक और सामाजिक हर तरह से अभिजात्य की भावना थी।
इस स्थिति मे वामपंथ के माध्यम से भारत में मूलचूल बदलाव की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?

https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=1851880661734315&id=100007371978661
***********************************
फेसबुक कमेंट्स :
ब्रहमनवद की फितरत : ---
क्या कहते हैं कि, 'निम्न जाति वाले अपने हाथ में वामपंथ की बागडोर क्यों नहीं ले लेते ? ' 

संगठन में निर्णायक क्षमता रखने वाले मास्को रिटर्ण्ड ब्राह्मण नेता निर्देश देते हैं कि, obc व sc कामरेड्स से काम तो लिया जाये लेकिन उनको कोई पद न दिया जाये। इन नेता की वजह से यू पी में भाकपा दो-दो बार विभाजित हो चुकी है और विधानसभा चुनाव लड़ चुके दो कमरेड्स (obc व sc ) पार्टी छोडने पर मजबूर किए जा चुके हैं। कथनी - करनी का यह अंतर ही भारत में साम्यवाद / वामपंथ को जनता से दूर रखे हुये है।
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=1280067082055265&set=a.154096721318979.33270.100001559562380&type=3

Monday, 26 December 2016

वामपंथ की विपक्षता क्या है ? ------ सत्यप्रकाश गुप्ता




Satyaprakash Gupta.
अच्युतानंद ,माणिक सरकार या राहुल गाँधी ? कौन हैं वामपंथी नेता ?
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी बहुत चर्चा में हैं ! सूना कि वाक्-पटु और भाषण-कला-विशारद और मनमोहक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जवाब अपने भाषणों से दे रहे हैं और लाखो की भीड़ तालियां बजाती ठहर सी गयी थी ! गुजरात के मेहसाणा में ऐसा ही हुआ और उत्तरप्रदेश के कुछ शहरों में भी राहुल गाँधी को गंभीरता से सुना गया !
ये तो अच्छी बात है कि देश में सडकों पर कांग्रेस पार्टी मुख्य विपक्षी- दल के रूप में उभर रहा है और मनमोहक प्रधानमंत्री अपने पद की गरिमा का ख्याल किये बगैर राहुल गाँधी का मज़ाक उड़ा रहे हैं ! ये तो गलत बात है ! प्रधानमंत्री को राहुल के सवालो का जवाब देना चाहिए न कि ऐसा " वो तो अभी-अभी भाषण -कला में निपुण हो रहे हैं " कह राजनीतिक विदूषक बनना चाहिए !
वामपंथ की विपक्षता क्या है ?
खैर , मुझे सबसे ज़्यादा आश्चर्य तब होता है जब वामपंथ नेता अपनी पब्लिक रैली में राहुल की तरह का सवाल किये बगैर राहुल गाँधी के पक्ष में बोलना शुरू कर दिया है ! वामपंथ की विपक्षता क्या है ? जनता की दुर्दशा में राहुल गाँधी के प्रवचन से "विपक्ष में रहने के भाव को ज़िंदा रखना " भी तो उतना ही गलत है !!!!!
राहुल गाँधी सहारा की डायरी से जो हवाला देते हुए प्रधानमंत्री मोदी के भृष्ट होने का आरोप लगाया था , उससे तो भाजपा को निजात मिल गयी क्योंकि उस डायरी में शीला दीक्षित के नाम के आगे १ करोड़ का घूस लेने का आरोप है ! शीला दीक्षित इस लिस्ट की प्रमाणिकता को गलत बताती है ! वामपंथी पार्टी नेता सीताराम येचुरी को समझना चाहिए कि ये दोनों पार्टियां पूँजी की पक्षधर पार्टियां है !विदेशों  से चंदा लेने पर दोनों पार्टियां फस रही थी तो दोनों ने विदेशी दान के लिए नीति बनाकर दोनों उनसे बाहर हो गयीं.!
कांग्रेस पार्टी और भाजपा में ज़्यादा का फ़र्क़ नहीं है ! पता नहीं एक ईमानदार छवि वाली वामपंथी पार्टी होने के बावज़ूद , अपनी ईमानदारी से क्यों डरी रहती है ? ममता बनर्जी ने पश्चिम बेंगाल से ज़रूर बेदखल कर दिया लेकिन ६ साल हो गए वामपंथी नेता, मंत्री को भ्र्ष्टाचार के आरोप में फसा नहीं सकी बल्कि ममता की पार्टी तृणमूल पार्टी के बहुत सारे विधायक और मंत्री "चिट-फण्ड- घोटाला" में जेल जा चुके हैं !
वामपंथ का स्वर्णिम काल इस देश की आज़ादी से लेकर देश के राष्ट्रवाद को मज़बूत करने में इनके नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी अपना योगदान दिया है ! तेलंगाना का किसान आंदोलन हो या खालिस्तान आंदोलन के खिलाफ अपने विधायक या अपने कार्यकर्ताओं की शहादत हो , कोई दूसरी पार्टी वामपंथ की शहादत और ईमानदारी के सामने टिक नहीं सकती ! नंदीग्राम एक भयानक गलती हो सकती है लेकिन ये एक भयानक कांस्पीरेसी भी है ! इस के बावज़ूद, वामपंथी नेता और मंत्री पर बेदाग़ हैं !
त्रिपुरा का गरीब और ईमानदार मुख्यमंत्री माणिक सरकार की ईमानदारी से वामपंथ आक्रांत क्यों है ? मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री अपने पूरे परिवार समेत व्यापम के नर-संहारी भ्र्ष्टाचार के आरोप में फसे हैं ! वामपंथ का भारतीय संसदीय इतिहास का चरित्र बेरोक-टोक बेदाग़ है , फिर वामपंथ को हुंकार भरने में परेशानी क्यों पड़ती है ? राहुल गाँधी के हुंकार से कांग्रेस पार्टी मज़बूत होगी, वामपंथ नहीं !
केरल का भूतपूर्व मुख्यमंत्री अच्युतानंद और त्रिपुरा का वर्मन मुख्यमंत्री माणिक सरकार के पास अपना घर नहीं है , बैंक में १०-१५ हज़ार रुपये ..ऐसे छवि वाले मुख्यमंत्रियों और कार्यकर्ताओं को वामपंथ देश के सामने उदहारण नहीं बनाकर कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गाँधी का वास्ता देता है , समझ से परे हैं !
 वामपंथ भी उतना ही ज़िम्मेदार है ! 
इन दोनों वामपंथी मुख्यमंत्रियों की पहचान महानगरों के कॉलेजों में कराया जाए तो मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि इन्हें अरबिंद केजरीवाल, रमन सिंह ,शिवराज्य सिन चौहान,आदि मुख्यमंत्रियों की तुलना में कोई नहीं जानता ! मीडिया तो ज़िम्मेदार है लेकिन वामपंथ भी उतना ही ज़िम्मेदार है ! कभी-कभी तो वामपंथ के आलस्य या नासमझी को मैं देश की गरीब जनता के लिए अभिशाप मानता हूँ ! इन छह पार्टियों के नेताओं को भी देश का मीडिया ठीक से नहीं जानता है ! सारा दोष मीडिया को नहीं दे सकते !सोशल मीडिया पर भी वामपंथ नहीं !
६ वामपंथी दलों की एकता में ऐसी ताकत है कि नोटबंदी से उत्पन्न गरीबों के भयानक हालातों से एक ऐसा आंदोलन खड़ा हो सके कि जनता कम -से -कम आपके बारे में, वामपंथ के बारें में सोचना शुरू कर दें ! माणिक सरकार की ईमानदारी और उनकी सरकार की उपलब्धि के बारे में देश की जनता जानना शुरू कर दें !

************************************************************************
Facebook Comments :

Wednesday, 21 December 2016

यह दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे घातक खेल है : *फाल्स कांशसनेस / छदम् चेतना* ------ प्रेम रंजन

Prem Ranjan

*फाल्स कांशसनेस / छदम् चेतना*
------------------------------------------------------
कार्ल मार्क्स ने अपने सिद्धांतो में एक बहुत रोचक कांसेप्ट की ओर इशारा किया है. अक्सर ही इस कांसेप्ट को वर्ग चेतना और राजनीतिक या अधिक से अधिक सामाजिक सन्दर्भों में रखकर देखा जाता है. यह कांसेप्ट है “क्षद्म चेतना” यानी “फाल्स कांशसनेस”.

भारत में दलितों में ब्राह्मणवादी धर्म के प्रति बना हुआ सम्मोहन :
बहुत सरल शब्दों में कहें तो शोषित और गरीब व्यक्ति की चेतना को शोषक सत्ता द्वारा इस तरह से ढाल दिया जाता है कि वह स्वयं ही शोषण के ढाँचे को सहारा देना शुरू कर देता है. फिर इससे भी आगे बढ़कर वही गरीब आदमी उस ढाँचे के बनावटी दर्शन में ही अपने लिए सुरक्षा, सम्मान और आश्वासन ढूँढने लगता है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है आज के भारत में दलितों में ब्राह्मणवादी धर्म के प्रति बना हुआ सम्मोहन. वे जानते हैं कि उन्हें मंदिरों में नहीं घुसने दिया जाता है. उनका कहीं कोई सम्मान नही है फिर भी वे बहुत गहरे में उसी धर्म में उलझे रहते हैं जो उनकी छाया तक से नफरत करता है.
इसी तरह सभी धर्मों की स्त्रियाँ है, वे पित्रसत्तात्मक, पुरुषवादी और सामंतवादी संस्कारों को बनाए रखने में सबसे बडी भूमिका निभाती हैं. अकेला पुरुष अपने परिवार में इस ढाँचे को बनाए नहीं रख सकता. बच्चों में और परिवार के पूरे वातावरण में धर्म या देवी देवता या बाबाओं सहित पुरुष की श्रेष्ठता की धारणा को ज़िंदा रखना स्त्रीयों के सक्रिय सहयोग के बिना संभव ही नहीं है. गौर से देखें तो ये बहुत अजीब और डरावनी बात है. ये बहुत बड़ा सवाल है कि भारत के दलित या सब धर्मों की स्त्रीयां अपनी ही बर्बादी में इतना निवेश क्यों करते/करती हैं?:
छद्म चेतना का कारनामा : 
यह बात तब तक नहीं समझी जा सकती जब तक कि मार्क्स की क्षद्म चेतना की धारणा को न समझा जाए. एक खालिस और अनकंडीशंड व्यक्ति में स्वयं के प्रति, स्वयं की समस्याओं के प्रति और उस समस्या के संभावित समाधान के प्रति एक साफ़ सोच और समझ होती है. मोटे अर्थों में इसे व्यक्ति की स्वयं के प्रति जागरूकता या चेतना कहा जा सकता है. जैसे एक खालिस गरीब यह देख पाता है कि मैं गरीब हूँ. लेकिन एक धार्मिक गरीब यह मानता है कि मैं अपने कर्मों के कारण ईश्वरीय विधान के कारण पाप का फल भोग रहा हूँ, यह भुगतान पूरा होते ही मेरे अच्छे दिन आ जायेंगे. इस तरह की सोच छद्म चेतना का कारनामा है. इस तरह वह गरीब आदमी गरीबी से लड़ने में ताकत लगाने की बजाय गरीबी को बनाए रखने वाले ढाँचे को बचाने रखने में अपनी ताकत लगाए रखता है.
एक आदमी या स्त्री की अपनी तटस्थ या अन कंडीशंड चेतना या जागरूकता ही असल में उसके ज़िंदा होने की या इंसान 
होने के नाते उसकी सबसे बड़ी पूँजी होती है. यह चेतना अगर साफ़ और स्पष्ट हो तो उसे अपने शोषण और उस शोषण के कारण व निवारण सहित शोषकों के षड्यंत्रों को समझने में ज़रा देर नहीं लगती. लेकिन शोषक सत्ताएं – चाहे वे धर्म हों या राजनीति- वे सबसे गहरा और सबसे पहला हमला यहीं करते हैं.
हर देश के बच्चों गरीबों और महिलाओं को बहुत शुरुआत से ही धर्म की गुलामी सिखाई जाती है. कुछ जाने पहचाने से चेहरों या सिद्धांतो में दिव्यता का आरोपण कर उनका आदर करना सिखाया जाता है. आप इनका जितना आदर करेंगे उतना आदर और सुरक्षा आपको मिलेगा. ये डील है. लेकिन यह सिक्के का एक पहलू है. इस सम्मान और सुरक्षा के बदले आपसे बहुत बड़ी कीमत माँगी जाती है. आपको शोषण के एक अनंत घनचक्कर में घूमना होता है जिसमे से कहीं कोई मुक्ति नहीं होती. इसलिए मुक्ति नहीं होती कि आपको खुद को ही इस शोषण के ढाँचे को बनाए रखने के लिए काम पर लगा दिया जाता है.

स्त्रियाँ  और दलित  धर्म के जुए को ढो रहे हैं : 
इस देश में स्त्रीयां और दलित हजारों साल से इस धर्म के जुए को ढो रहे हैं. पोंगा पंडितों के पंडालों में गड्ढा खोदने वाले, टेंट लगाने वाले, बर्तन साफ करने वाले और सब तरह के श्रम करने वाले “स्वयं सेवकों” को गौर से देखिये. वे आधे से ज्यादा दलित ही हैं, आगे चलकर यही जुलूसों और दंगों में सबसे आगे धकेले जाते हैं. और इन बाबाओं की बकवास सुनकर ताली बजाने वाली भीड़ में भी अस्सी प्रतिशत से अधिक महिलायें ही मिलेंगी. उनमे भी आधी से अधिक दलित या शूद्र (ओबीसी) महिलायें होंगी.
अब मजा ये कि उनसे इस बारे में प्रश्न करो तो वे नाराज होते/होती हैं. उन्हें ये प्रश्न उनकी अपनी अस्मिता पर उठाये गए “गंदे प्रश्न” लगते हैं. उन्हें ज़रा भी एहसास नहीं होता कि उनके शत्रुओं ने उनको सम्मोहित करके छोड़ दिया है. इस सम्मोहन के कारण ही वे अपना और अपनी अगली पुश्तों का भविष्य पोंगा पंडितों और दंगाइयों के हाथों सौंप देते हैं.
यह दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे घातक खेल है. इसको आँख खोलकर जिस दिन महिलायें और दलित देख लेंगे उसी दिन उनके जीवन में क्रान्ति हो जाती है. बाकी सबकुछ अपने आप हो जाता है.

https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=1667470783551784&id=100008666340993

********************************************
(समस्या की जड़ है-ढोंग-पाखंड-आडंबर को 'धर्म' की संज्ञा देना तथा हिन्दू,इसलाम ,ईसाईयत आदि-आदि मजहबों को अलग-अलग धर्म कहना जबकि धर्म अलग-अलग कैसे हो सकता है? वास्तविक 'धर्म' को न समझना और न मानना और ज़िद्द पर अड़ कर पाखंडियों के लिए खुला मैदान छोडना संकटों को न्यौता देना है। धर्म=सत्य,अहिंसा (मनसा-वाचा-कर्मणा ),अस्तेय,अपरिग्रह और ब्रह्मचर्य। 
भगवान =भ (भूमि-ज़मीन )+ग (गगन-आकाश )+व (वायु-हवा )+I(अनल-अग्नि)+न (जल-पानी)
चूंकि ये तत्व खुद ही बने हैं इसलिए ये ही खुदा हैं। 

इनका कार्य G(जेनरेट )+O(आपरेट )+D(डेसट्राय) है अतः यही GOD हैं। )
भारत  में  साम्यवादियों  / वामपंथियों  ने यूरोप  के मजहबों  के लिए प्रयुक्त रिलीजन शब्द  का अर्थ 'धर्म ' मान कर जो भूल की है और 'नास्तिकता' - एथीज़्म  का लबादा ओढ़ रखा है उसी का दुष्परिणाम है जनता से कटे रहना जिसका सीधा सीधा लाभ सांप्रदायिक / मजहबी तत्वों को मिला है और केंद्र में फासिस्ट सरकार स्थापित हो सकी है। यदि भारत के साम्यवादी / वामपंथी  मानसा- वाचा- कर्मणा संगठित होकर जनता को वास्तविक 'धर्म ' का 'मर्म ' समझाएँ तो अब भी सफलता मिल सकती है और जनता के कष्टों का निवारण हो सकता है। 
------ विजय राजबली माथुर 
******************************************************
Facebook Comments :