Friday 22 June 2018

चुनाव में बहुमत प्राप्त करना प्राथमिक लक्ष्य ------ अतुल अंजान



संबित पात्रा ने जब पंडित नेहरु का अपमानजनक शब्दों से उल्लेख किया तब कामरेड  अतुल अनजान ने उनकी  बखियाउखेडते हुये कहा कि, आखिरकार पंडित जवाहर लाल नेहरू आज़ाद भारत के पहले प्रधामन्त्री थे और उनका इस प्रकार अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। बाद में संबित पात्रा  को नेहरू जी कहना पड़ा। 
इसी प्रकार कामरेड अंजान ने पंडित मोतीलाल नेहरू के स्वतन्त्रता आंदोलन में योगदान का ज़िक्र करते हुये बताया कि उन्होने क्रांतिकारियों के मुकदमे ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लड़े थे जिनमें सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद आदि के साथ उनके अपने पिताजी भी शामिल थे। 
कामरेड अंजान ने भाजपा की इस मांग को ठुकराते हुये कि, विपक्ष पहले अपने संभावित पी एम का नाम घोषित करे कहा कि चुनाव में बहुमत प्राप्त करना प्राथमिक लक्ष्य है उसके बाद निर्वाचित सांसद अपना नेता चुन लेंगे जो प्रधानमंत्री बनेगा। 



No comments:

Post a Comment