Saturday 27 April 2019

कन्हैया कुमार की सफलता हेतु शुभकामनायें ------ विजय राजबली माथुर







कन्हैया के प्रचार में शबाना आज़मी को सुनते हुये 
कन्हैया का 26 अप्रैल 2019 वाला भाषण सुनते हुये 






***********************************************************************
जब से  कन्हैया कुमार पर झूठा इल्जाम लगाया गया है हम लोग उनकी सफलता की शुभकामना करते रहे हैं। जब 18 सितंबर 2016 को वह रवींद्रालय , लखनऊ आए तब उनको  साक्षात सुनने व उनसे मुलाक़ात करने का मौका भी मिला है। 
हम उनके निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करने तो न जा सके किन्तु  घर पर बैठे - बैठे उनके कार्यक्रमों से अवगत होते रहे हैं। उनकी सार्वजनिक अपील पर भी तुच्छ योगदान ही कर सके। 
हम लोग उनके सांसद निर्वाचित होने हेतु हार्दिक आशीर्वाद देते हैं और अग्रिम बधाई भी मंगलकामना सहित प्रेषित करते हैं। 
********************************************
Apr 27, 2019


Pulse of India /जनता की नब्ज़ को टटोलने वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह पहुंची बिहार के बेगुसराय में। सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार को तमाम वाम दलों के साथ-साथ व्यापक समुदाय का समर्थन हासिल है। पूरे बिहार में सबसे ज्यादा अगर किसी सीट की चर्चा है, तो वह है बेगुसराय और बेगुसराय में हर तरफ चर्चा का विषय बने हुए हैं कन्हैया। विरोधी खेमे से लेकर समर्थकों के बीच बेगुसराय का यह लाल भारी है। बेगुसराय सीट पर सिर्फ वाम कतारों की ही नहीं, देश के बड़े जम्हूरियत पसंद तबकें की आस टिकी है : 

*************************************************
Facebook / You Tube comments : 

No comments:

Post a Comment