Tuesday, 9 September 2014

कामरेड सुरेन्द्र राम दिवंगत : भाकपा शोकग्रस्त ---डॉ गिरीश

कामरेड सुरेन्द्र राम दिवंगत : भाकपा ने शोक जताया
लखनऊ- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य, उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के अध्यक्ष एवं भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय सचिव का.सुरेन्द्र राम का आज निधन होगया. वे ५७ वर्ष के थे
गाजीपुर जनपद के ग्राम- लहुरापुर के एक गरीब दलित परिवार में जन्मे का.सुरेन्द्र राम छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय थे. उन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से एम.ए.तथा एल.एल.बी. की डिग्रियां हासिल कीं. अपनी शिक्षा के दौरान वहीं वे आल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन में शामिल होगये और उसके अगुआ नेताओं में रहे. उसी दरम्यान वे भाकपा में सक्रिय हुये और उसकी गाजीपुर जनपद काउन्सिल के लगभग दस वर्षों तक सचिव रहे. वे गाजीपुर जिला पंचायत के सदस्य भी निर्वाचित हुये. पिछले २० वर्ष से वे खेतिहर मजदूरों को संगठित करने में जुटे थे. वे निरंतर मार्क्सवाद, लेनिनवाद एवं डा. अम्बेडकर के सिध्दान्तों का अध्ययन करते रहे और उनसे प्रेरणा ग्रहण कर दलितों शोषितों एवं वंचितों के हित में संघर्ष करते रहे.
अभी हाल में उन्हें गम्भीर मस्तिष्क एवं ह्रदय आघात लगा और पहले मऊ, वाराणसी और अब लखनऊ के पी.जी.आई में उन्हें भरती कराया गया. लेकिन उनकी हालात में सुधार नहीं हुआ और चिकित्सको की सलाह पर उन्हें गत रात ही उनके पैतृक निवास ले जाया गया जहां आज सुबह ही उन्होंने अंतिम श्वांस ली. उनका अंतिम संस्कार आज गाजीपुर में गंगा के तट पर किया गया जहां बड़ी संख्या में राजनैतिक एवं सामाजिक हस्तियां मौजूद थीं.
संकट की इस घड़ी में भाकपा एवं खेत मजदूर यूनियन का नेतृत्व हर स्तर पर उनके साथ खड़ा रहा.
आज जैसे ही उनके निधन का समाचार भाकपा के राज्य कार्यालय पर मिला, वहां शोक का माहौल पैदा होगया. उनके सम्मान में पार्टी का झंडा झुका दिया गया.
राज्य कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया. भाकपा के राज्य सचिव डा. गिरीश ने का. सुरेन्द्र के निधन को शोषित-पीड़ितों के आन्दोलन एवं भाकपा तथा खेत मजदूर यूनियन की अपूरणीय क्षति बताते हुये उन्हें इंकलाबी श्रध्दांजली अर्पित की. उन्होंने शोक-संतप्त परिवार को पार्टी की गहन संवेदनायें प्रेषित कीं. अंत में मौन रख कर उनके कार्यकलापों को याद किया गया. शोकसभा की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश किसान सभा के सचिव का.रामप्रताप त्रिपाठी ने की. भाकपा राज्य सह सचिव अरविन्दराज स्वरूप, उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के सचिव फूलचंद यादव, भाकपा जालौन के जिला सचिव सुधीर अवस्थी, रामगोपाल शर्मा शमशेर बहादुर सिंह एवं राममूर्ति मिश्रा आदि ने भी श्रध्दा सुमन अर्पित किये.

  • Dhriti Pragya Singh सुरेन्द्र भ ईया का न रहना गाजीपुर की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अपूरणीय क्षति है मर्माहत हूँ लिखते हुये हमने एक पारिवारिक शुभचिंतक को गँवा दिया

  • Ambarish Rai कामरेड सुरेन्द्र राम के साथ बिताये दिन याद हो उठे. छात्र आंदोलन के दौरान उनसे मेरा संपर्क हुआ था और उसके बाद कई मोर्चों पर और कई मौकों पर उनसे लगातार संपर्क जारी रहा. वे एक बहादुर, स्पष्ट वक्ता और मार्क्सवादी सिद्धांतो पर अटूट भरोसा रखने वाले साथी थे. उनके असमय हमारे बीच से चले जाने की घटना ने हमें हिला कर रख दिया.वे हमेशा जमीन से जुड़े रहकर राजनीति के गहरे और बड़े प्रश्नों पर बेबाकी से अपनी बात रखते रहे हैं. कामरेड सुरेन्द्र राम के निधन से पूर्वांचल ने 'ग्राम्शी के शब्दों में एक Organic Intellectual खो दिया है' मै उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ.

  • Vijai RajBali Mathur कामरेड सुरेन्द्र राम को लाल सलाम ।

No comments:

Post a Comment