Sunday, 5 May 2019

जनता से अपनी अदूरदर्शिता के कारण दूर हैं साम्यवादी दल ------ विजय राजबली माथुर


******






उक्त बैठक में लखनऊ और वाराणासी की गठबंधन की ओर से महिला प्रत्याशियों को सांप्रदायिक भी बताया गया था जबकि हकीकत यह है कि दोनों स्थानों पर कांग्रेस प्रत्याशी ही सांप्रदायिक पृष्ठभूमी के हैं उनको समर्थन उनके ब्राह्मण होने के कारण दिया गया है जबकि दिल्ली में कामरेड बिरजू नायक द्वारा CPI, CPM और CPIML से संपर्क किए जाने के बावजूद उनके गैर - ब्राह्मण होने के कारण उनको समर्थन नहीं दिया गया है। 
यही वजह है कि ब्राह्मणवाद  से ग्रस्त होने के कारण साम्यवादी दल जनता से अलग - थलग हैं। 
*******************************************
facebiik comments : 

No comments:

Post a Comment