Saturday 24 January 2015

लखनऊ में ओबामा विरोधी सफल प्रदर्शन --- विजय राजबली माथुर




लखनऊ, 24 जनवरी 2015 : आज  निर्धारित समय से भाकपा कार्यालय -22, क़ैसर बाग  से एक जुलूस के रूप में पार्टी सदस्यों ने चल कर परिवर्तन चौक पर अन्य वामपंथी दलों के साथ संयुक्त होकर  विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। मार्ग में गगनभेदी नारे लगाता हुआ प्रदर्शन गंतव्य गांधी प्रतिमा, जी पी ओ पार्क, लखनऊ पहुंचा जहां वह एक सभा में परिवर्तित हो गया। सभा की अध्यक्षता भाकपा, लखनऊ के जिलामंत्री कामरेड मोहम्मद ख़ालिक़ ने की जो बाईं आँख में चोट लगी होने बावजूद सोत्साह प्रदर्शन में शामिल रहे। भाकपा ,उ . प्र. के वरिष्ठ नेता कामरेड रामप्रताप त्रिपाठी की उपस्थिती इसलिए विशेष उल्लेखनीय है कि उन्होने हार्ट समस्या से ग्रस्त होने के बावजूद कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन करने व अपना आशीर्वाद प्रदान करने हेतु आने का कष्ट किया।  भाकपा के  अन्य सदस्यों में सर्व कामरेड आशा मिश्रा, कल्पना पांडे'दीपा', राकेश, मास्टर सत्य नारायण, मोहम्मद अकरम, पी एन दिवेदी, विजय माथुर आदि भी उपस्थित थे। 

भाकपा की ओर से राकेश जी व आशा मिश्रा जी ने सभा को संबोधित किया एवं ख़ालिक़ साहब ने अध्यक्षीय भाषण दिया। अन्य वामपंथी दलों की भागीदारी व उनके नेताओं के भी भाषण हुये। सभी वक्ताओं ने एक स्वर से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गणतन्त्र दिवस पर बुलाये जाने की कटु निंदा एवं नरेंद्र मोदी की घोर भर्तस्ना   की व आगे भी इसका विरोध जारी रखने की घोषणा की। 

प्रदर्शन के दौरान मार्ग में व सभा के बीच में भी कार्यकर्ताओं द्वारा जोशीले नारे लगाए जाते रहे :
बराक ओबामा वापस जाओ,
BARAK OBAMA GO BACK,
नरेंद्र मोदी हाय-हाय ,
नरेंद्र मोदी होश में आओ,
एफ डी आई नहीं चलेगी ,
नरेंद्र मोदी गद्दी छोड़ो, आदि-आदि  

No comments:

Post a Comment