***
****
लखनऊ, 23 फरवरी 2015 : आज साँय साढ़े चार बजे 22, क़ैसर बाग, लखनऊ स्थित भाकपा कार्यालय में कामरेड गोविंद पानसरे को श्रद्धांजली देने हेतु एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता की महिला नेत्री कामरेड आशा मिश्रा ने उनके साथ मंचासीन थे-राज्य सहसचिव कॉम अरविन्द राज स्वरुप सभा संचालक,कॉम रमेश सैंगर सीपीआई ऍम एल,कॉम राम किशोर फॉरवर्ड ब्लाक,कॉम राम कृष्ण ट्रेड यूनियन काउंसिल जबकि भाकपा के प्रदेश सचिव डॉ गिरीश प्रारम्भिक वक्तव्य द्वारा कामरेड गोविंद पानसरे का परिचय देते दिखाई दे रहे हैं।
इनके अतिरिक्त श्रद्धांजली देने वाले अन्य प्रमुख लोगों में पूर्व सांसद कामरेड विश्वनाथ शास्त्री, रिटायर्ड़ PCS एसोसिएशन के अध्यक्ष पी सी तिवारी, कवियत्री कात्यायिनी , डी के यादव, बजरंग बली यादव , शकील सिद्दीकी, जागरूक नागरिक मंच के सत्यम, रिहाई मंच के शाहनवाज़ , कामरेड अशोक मिश्रा के नाम उल्लेखनीय हैं । अध्यक्षीय भाषण में कामरेड आशा मिश्रा ने इस मांग का समर्थन किया कि समस्त वामपंथ को एकजुट होकर सांप्रदायिक शक्तियों का मुक़ाबला करना चाहिए। अध्यक्षीय भाषण के बाद सब ने खड़े होकर दो मिनट का मौन धारण करके कामरेड गोविंद पानसरे को श्रद्धांजली दी। जबकि प्रारम्भ में सभी ने कामरेड गोविंद पानसरे के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा नमन किया था।
भाकपा लखनऊ की ओर से जिलामंत्री कामरेड मोहम्मद ख़ालिक़ के अतिरिक्त सर्व कामरेड ए के सेठ, कल्पना पांडे'दीपा', पी एन दिवेदी, ओ पी अवस्थी, मोहम्मद अकरम, सत्यनारायन, रामचन्द्र, रामगोपाल शर्मा, विजय माथुर आदि सभा में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment