Saturday, 20 February 2016

एक साजिश के तहत कन्हैया की गिरफ्तारी हुई ------ Rahul Anjaan


 "सब का खून है शामिल इसमें /किसी की जागीर नही है हिन्दुस्तान" ।लोकतंत्र अमर रहे का नारा लगाकर

इंग्लैंड के शासक एडवर्ड की क्रुरता पूर्वक हत्या कर दी गई थी ठीक वैसे ही जैसे किसी धार्मिक स्थल पे बकरे की बली दी जाती है। औधोगिक क्रांति के बाद उत्पन्न पूंजीवाद ने नारा दिया कि खल्क खुदा का हो सकता है लेकिन देश जनता का है न कि बादशाह का। ठीक इसी तरह के लोकलुभावन नारे भारतीय जनता पार्टी ने १६वीं लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दिया था। उन्होनें राष्ट्रभक्ति का नारा दिया था , भारतीय जनतापार्टी ने ऐसे नारे दिए थें जिससे जनता प्रभावित हो गई, उन्होनें वतन की खिदमत की बात की थी ,गरीबो के हमदर्द की बात की थी लेकिन सत्ता हाथ में आते ही सब बदल गया और खुद को वतन समझ बैठने की हिमाकत कर बैठी सरकार ठीक उसी तरह जैसे फासिस्ट ताकते सत्ता में आने के लिए ढेर सारे बातें करती है गरीब और देश के सरोकार की बात करती है और बाद में जुमला करार दे दिया जता है और इस जुमले को हम फ़ासीवादी की लफ्फाजी कहते हैं। यहाँ पर फ़ासीवादी ताकत खुद को वतन समझ बैठी है जिसका परिणाम है कन्हैया की साजिशपूर्ण गिरफ़्तारी ,जिसका परिणाम है रोहित वेमुला की आत्महत्या , जिसका परिणाम है jnu को बंद करने की साजिश । जिसका परिणाम है किसानों की आत्महत्या को फैशन कहना ।आज भारतीय जनता पार्टी और उसकी तमाम ईकाईयाँ राष्ट्रभक्ति का प्रमाणपत्र बाँट रही है यदि कायदे से देखा जाय तो भारतीय जनता पार्टी जिसके द्वारा संचालित होती है RSS उसका इतिहास दुर्भाग्यपूर्ण रहा है स्वतंत्रतासंग्राम में उनका कोई विशेष योगदान नही है जो सराहनीय हो और भारतीय वामपंथ ने आजादी की लड़ाई में अपने साथीयों की शहादत देकर अपनी अमिट छाप छोड़ दिया है तथा कांग्रेस पार्टी ने जो आजादी की लड़ाई में जो अपना अभूतपूर्व योगदान दिया उसे भूलाना नामुमकिन सा है लेकिन आज rss राष्ट्रवाद का पाठ पढा रहे हैं तो ये हैरानी की बात है।आज सरकार छात्र आंदोलन को कुचलने पे आमादा है जिसमें एक साजिश के तहत कन्हैया की गिरफ्तारी हुई। कन्हैया के समर्थन में आज करीब 400 विश्वविद्यालय में छात्र तैयार हो गया है ये कहने को की ऐ नरेन्द्र मोदी आपकी सरकार फ़ासीवादी सरकार है । कन्हैया को तो इन्हें रिहा करना ही पड़ेगा लेकिन तब तक सरकार की नींव हिल चुकी होगी ।
काँमरेड कन्हैया को लाल सलाम
छात्र आंदोलन को लाल सलाम
student unity को लाल सलाम
काँमरेड कन्हैया को लाल सलाम
छात्र आंदोलन को लाल सलाम
student unity को लाल सलाम


साजिश ?




No comments:

Post a Comment