Arvind Raj Swarup Cpi
29-04-16 ·
श्री विभूति नारायण राय Ex IPSकी पोस्ट:
====================================
आज मोदी सरकार का 700वां दिन है
जब मोदी सरकार ने शपथ ली थी......
तब रेल किराया अमृतसर से जालंधर का 45 रूपये था
आज बढोतरी के बाद 78 रूपये है !
प्लेटफार्म टिकट 3 रूपये था और आज 10 रूपये है।
98 रूपये मे 2G नेट पैक अनलिमिटेड आता था आज
2G 246 रूपये मे आता है अनलिमिटेड तब काल रेट
30 पैसे मिनट था आज 1 रूपये मिनट ।
तब कच्चा तेल 119 डॉलर बैरल था और पैट्रोल दिल्ली में 67 रूपये लीटर था आज कच्चा तेल 30 डॉलर बैरल है और पैट्रोल 60 रूपये लीटर दिल्ली मे और पंजाब मे 68.32 पैसे लीटर।
दाल तुवर की 70 रूपये थी और आज 150
सर्विस टैक्स 12.36% था आज 14.5% है
एक्साइज ड्यूटी 10% थी आज 12.36% है और
सभी उधोगपति दोस्त बैलेंस शीट चैक कर लें साथ ही चार्टड अकाउंटेंट साहब अपने ग्राहकों और ग्राहक स्वंय बैलेंस शीट जेब देख ले सारा माजरा समझ आ जाएगा। अच्छे दिन !
डॉलर का रेट 58.50 था आज 68.50
आज मोदी सरकार का 700वां दिन है।
ये वो सरकार है जो आपसे 100 करोड रुपये की गैस सब्सिडी खत्म करवाने के लिए 250 करोड के विज्ञापन दे चुकी है । आज विशव में कच्चे तेल एवं गैस के भाव के मधेनज़र गैस का भाव वैसे भी ₹400 होना चाहिए
स्वच्छता अभियान का विज्ञापन भी 250 करोड का था लेकिन दिल्ली के सफाई कर्मियों की तनख्वाह के लिए जरूरी 35 करोड इनके पास नहीं है ।
किसान "टीवी" पर सालाना 100 करोड का खर्चा दे सकते हैं क्योंकि इस चैनल के सलाहकार समेत आधे कर्मचारी आर एस एस के किसी अनुशागिक संगठन से है......... मगर किसानों की खुद सब्सिडी छीन ली।
इनके पास योगा डे के लिए 500 करोड है, रामदेव के पतंजलि को हरियाणा स्कूलो मे योगा सिखाने के लिए सालाना 700 करोड है...
मगर इन्होनें प्राथमिक शिक्षा के बजट में 20% की कटौती की
स्कूलो के लिए इनके पास पैसे नहीं हैं।
इस सरकार के पास कॉरपोरेट को 64000 करोड है टैक्स छूट देने के लिए मगर आत्महत्या कर रहे, किसानों का करजा चुकाने को 15000 करोड नहीं है ।
स्किल इंडिया के लिए 200 करोड का विज्ञापन बजट है मगर युवाओं की छात्रवृति मे 500 करोड की कटौती कर दी है।
सरकार घाटे में हैं, रेलवे की जमीनें बेचने का टेंडर पास कर दिया है । मगर अडानी के लिए 22000 करोड देने को है ।
भारत की जनता यह सरकस देख रही है ।
भारत बचाओ आंदोलन
✔✔✔✔✔✔✔✔✔
https://www.facebook.com/arvindrajswarup.cpi/posts/1741734662711331
No comments:
Post a Comment