Thursday 3 September 2015

लम्हे की खता की सजा सदियों मिलती है --- भावेश भारद्वाज








State Council UP CPI को बाजारवादियों से आज़ाद करो। आज़ाद करो।--- Fakhrey Alam

वामपंथ और साम्यवाद के लिए इतनी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उत्तर प्रदेश के बाजारवादी/ब्राह्मणवादी तत्व अपने ही  एक कर्मठ राष्ट्रीय सचिव कामरेड अतुल अनजान साहब पर जब तब तीखे प्रहार करते रहते हैं। फेसबुक पर एक बड़े पदाधिकारी को मुखौटा बना कर इन तत्वों ने अनर्गल बातें लिखवाई हैं। पहले भी कई-कई बार ये प्रदेश में पार्टी को विभाजित करा चुके हैं ,कर्मठ कार्यकर्ताओं को पार्टी से अलग होने पर मजबूर करते हैं ऐसे ही लोगों से उत्तर प्रदेश राज्य काउंसिल को मुक्त करने की फखरे आलम साहब की अपील पार्टी को मजबूत बनाने के लिए है।  बाजारवादी/ब्राह्मणवादी तत्व यदि इस बार फिर सफल होते हैं तो यह सिर्फ CPI के लिए ही नहीं सम्पूर्ण वामपंथ के विनाश का आगाज होगा। जनता मे आम चर्चा है कि ब्राह्मण वामपंथी फासिस्ट सरकार का समर्थन कर रहे हैं। फासिस्ट सरकार के अश्लील विज्ञापन का विरोध करने पर जिस प्रकार कॉमरेड अतुल अनजान साहब पर  बाजारवादी/ब्राह्मणवादी तत्वों ने  वाक -प्रहार करवाया है उससे तो उस जन-चर्चा को ही बल मिलता है। जब फासिस्ट तानाशाही का खतरा सिर पर हो तब उसका मुक़ाबला करने के बजाए अपने ही कर्मठ नेता पर लांछन लगाना निंदनीय कृत्य है। 


जस्ट इन: कॉमरेड अतुल अनजान दिल्ली पहुंचे, सन्नी लियोन पर मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया!ANI, 3 Sept,2015 11a.m. आज शामिल होंगे सचिव मंडल की बैठक में, अतुल अनजान पिछले दिनों मऊ में जहा उनकी कोशिशो से कॉमरेड झारखंड राय और कॉमरेड जयबहादुर की प्रतिमा का अनावरण राज्य सरकार ने किया, जिसमे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह मौजूद थे और इस उपलक्ष पर कम्युनिस्ट पार्टी के निवेदन पर १०० करोड़ के प्रोजेक्ट मऊ को तोहफे में मिला, सपा मुखिया ने २२ मिनट कॉमरेड अतुल अनजान पर बोला और कहा की इन्हे संसद कब भेजोगे? फिर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर इशारा करते हुए कहा की कब भेजोगे इन्हे? इस पर मुख्यमंत्री मुस्कराते रहे और कॉमरेड अनजान गंभीर दिखे!कॉमरेड अतुल कुमार अनजान दिल्ली पहुंच कर अपने विवादित बयान पर बात करते हुए एएनआई को कहा"जिन्हे सनी लियोन पर हमले से तकलीफ हुए उनसे माफ़ी मांगता हुँ, महिला अधिकारों के लिए जेल काटी है लाठिया खाई है मेरे बयान को कॉन्डम के इशहर से रेप को मिलता है बढ़ावा यह सरासर छेड़छाड़ है यूपीए ने अश्लील कंडोम पर प्रतिबन्ध लगाये थे लेकिन संस्कृति के रक्षक आजकी सरकार पोर्नस्टार सनी लियोन के इश्तेहार को प्रोमोट कर रही है, क्या मतलब है जिसमे कहा जा रहा है "सुबह से शाम करे और करते जाये की जी ना भरे, उन्होंने सवाल उठाया की क्या इसे परिवार में एक साथ देखा जा सकता है? यह सेक्स की तरफ उकसाता है ना की सूचना जानकारी बढ़ाता है, भारत का इश्तेहार का एड दशक से चलता है जिसमे सूचना का प्रसार है"!
Posted by Tanzeem E Insaaf Delhi on Wednesday, September 2, 2015
************************************************************************
Facebook Comments : 



No comments:

Post a Comment